काशीपुर। मारपीट और छेड़छाड़ के आरोपियों को कोर्ट ने तलब किया है। एक महिला ने अपनी बहू और उसके परिजनों के खिलाफ छेड़छाड़ एवं मारपीट का आरोप लगाया था। बीते दिनों मौहल्ला महेशपुरा निवासी विशमवती राणा पत्नी विजय पाल सिंह ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। कहा कि बीती 15 जून को वह घर में अकेली थी। इस दौरान उसकी बहू शालिनी ने उसके साथ मारपीट की और बेलन से सिर पर हमला कर घायल कर दिया। 16 जून को उसकी
बहू ने अपने पिता और मामा को ससुराल बुला लिया। उनके साथ दो अन्य युवक गुड्डू और प्रदीप कुमार भी आए थे। इन सबने मिलकर उसके साथ मारपीट की और घर का सामान भी तोड़ दिया। गुड्डू और प्रदीप ने उसके साथ अश्लील हरकतें भी की। कोर्ट ने सभी आरोपियों को तलब किया है।