काशीपुर। श्रावण मास की कावड़ यात्रा में व्यवस्थाएं दुरूस्त करने हेतु धर्मयात्रा महासंघ ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। धर्मयात्रा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट ने भेजे गये ज्ञापन में कहा कि पवित्र श्रावण मास 4 जुलाई से प्रारम्भ होने जा रहा है और इसी दिन से कावड़ यात्रा भी प्रारम्भ हो जायेगी। मुख्यमंत्री से की गई मांगों में कहा गया है कि )षिकेश और हरिद्वार में होटल स्वामियों द्वारा कांवरियों से आवश्यकता से अधिक धनोपार्जन पर रोक लगाई जाये। खाद्य पदार्थों की दरों में अनावश्यक वृ(ि पर रोक लगे। कावड़ यात्रा क्षेत्र व मार्ग में सड़े गले पुराने-वासी खाद्य पदार्थों व फलों की बिक्री पर रोक लगे। पूरे प्रदेश में कावड़ यात्रा मार्गों पर शु( पेयजल, प्रकाश, चल शौचालयों व सुरक्षा के उचित प्रबन्ध किये जाये। पूरे प्रांत में कावड़ यात्रा मार्ग में स्वास्थ्य सेवाओं की आपूर्ति, संदिग्ध लोगों की प्रतिक्रियाओं पर पैनी निगाह रखे जाने की आवश्यकता है। कांवड़ यात्रा मार्ग में मादक पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध, खुले में मीट, मछली व मांस की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाया जाना अनिवार्य है। उन्होंने मांग की है कि उपरोक्त सभी सुविधाओं/व्यवस्थाओं को दोनों माह में जारी रखा जाये।