-कच्ची शराब के निर्माण में लगी भट्टियों को भी ध्वस्त किया
काशीपुर। एक महिला सहित तीन लोगों को थाना कुंडा व थाना आईटीआई पुलिस ने 101 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
एसएसपी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक थाना कुंडा दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में थाना कुंडा पुलिस के उपनिरीक्षक होशियार सिंह और भूमिका पांडे द्वारा लक्ष्मी पत्नी ओमप्रकाश निवासी ग्राम गढ़ीनेगी को उसके घर के बाहर से एक प्लास्टिक के कट्टे में रखे 79 पाउच लगभग 26 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। उधर, उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार व कांस्टेबल कैलाश काला ने किशन लाल पुत्र स्व. पूरन सिंह निवासी ग्राम टीला को 30 पाउच लगभग 15 लीटर कच्ची शराब के साथ टीला गांव से आगे भरतपुर को जाने वाले तिराहे से गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ धारा 60;1द्ध आबकारी अधिनियम के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
वहीं थाना आईटीआई पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम बरखेड़ा राजपूत में बहल्ला नदी के किनारे कच्ची शराब निर्माण हेतु लगी भट्टियों को नष्ट कर लगभग 5 हजार लीटर लाहन नष्ट कर मौके से अमनदीप सिंह उर्फ अमन सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम छोटी बरखेड़ी को एक रबड़ ट्यूब में भरी लगभग 60 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणो के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 60;2द्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में एसआई कमलेश जोशी, गणेश जोशी, कांस्टेबल महेन्द्र नयाल व दीपक जोशी थे।