Aaj Ki Kiran

एनआरआई दूल्हे से शादी का सपना हुआ चकनाचूर खुद को नाटो सर्जन बताकर युवती से ठगे सात लाख

Spread the love



गाजियाबाद।  गाजियाबाद के क्रासिंग रिपब्लिक की सोसाइटी में रहने वाली युवती ने विदेशी दूल्हे के चक्कर में सात लाख रुपये गंवा दिए। खुद को नाटो में सर्जन बताने वाले आरोपी से युवती की पहचान मैट्रोमोनियल साइट के जरिए हुई थी। इसके बाद आरोपी ने मिलने के लिए भारत आने की बात कही। कभी टर्की तो कभी दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग द्वारा पकड़ने की बात कहकर रकम ऐंठी तो कभी अन्य बहानों से ठगी की। ठगी का पता लगने पर युवती ने विजयनगर थाने में शिकायत दी। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। क्रासिंग रिपब्लिक की महागुन मस्कट सोसाइटी में रहने वाली संध्या का कहना है कि उन्होंने शादी के लिए लड़का तलाशने के लिए मेट्रिमोनियल साइट पर अपना प्रोफाइल डाला था। 25 अगस्त 2022 को मेट्रिमोनियल साइट पर उन्हें आयुसी फानिड्रा के नाम से रिक्वेस्ट प्राप्त हुई। उसी शाम को साइट पर चैटिंग करते हुए ऋषि ईशान ने अपना परिचय दिया कि वह आयुसी फानिड्रा का पिता है। उनकी प्रोफाइल उनके बेटे के लिए बिल्कुल फिट है। ऋषि ईशान ने कहा कि वह उन्हें अपने बेटे का नंबर देखा तथा उनके पिता से भी बात कर लेगा। उसी दिन आयुसी फानिड्रा ने अपने व्हॉट्सएप नंबर से उनसे चैटिंग शुरू कर दी। उसने कहा कि वह एक-दूसरे को समझने के बाद ही शादी का फैसला ले सकेंगे। आयुसी फानिड्रा ने बताया कि उसके पिता भारत से हैं, जबकि मां मैक्सिको से हैं। संध्या का कहना है कि आयुसी फानिड्रा ने खुद को नाटो में तैनात डॉक्टर और सर्जन बताया। युवती के मुताबिक आयुसी फानिड्रा ने उनसे कहा कि वह भारत आ रहा है। उसके पास काफी पैसा है, लेकिन वह एक्सेस नहीं हो पा रहा है। नाटो से टर्मिनेटर के लिए तथा भारत आने के लिए उसे कुछ पैसों की जरूरत पड़ेगी। सात सितंबर से 11 सितंबर तक उसे 78 हजार रुपये भेज दिए। इसके बाद आयुसी ने कहा कि वह टर्की एयरपोर्ट पर आ गया है, लेकिन काफी पैसा और चेक होने के कारण कस्टम विभाग ने उसे रोक लिया है। यहां से छूटने के लिए जुर्माना अदा करना होगा। संध्या का कहना है कि 23 सितंबर को उन्होंने दो लाख 8 हजार रुपये तथा 26 सितंबर को 90 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *