काशीपुर। एएसपी दलीप सिंह कुंवर की पत्नी विनीता कुंवर रविवार को काशीपुर कोतवाली पहंुची। उन्होंने कुछ महिलाओं को पुरस्कृत किया। विनीता कुंवर, एसपी क्राइम मिथिलेश कुमार सिंह की पत्नी ऐश्वर्या सिंह व एसपी काशीपुर की पत्नी आरती देवी के साथ कोतवाली पहंुची। उन्होंने कोतवाली परिसर स्थित घरों का निरीक्षण किया। उन्होंने विशेष सफाई व्यवस्था रखने पर तीन महिलाओं को चयनित किया। इनमें रणबीर देवी प्रथम, धना देवी द्वितीय, चन्द्रा तृतीय रहीं। विनीता कुंवर ने तीनों की सफाई व्यवस्था अच्छी होने पर उनको सम्मानित किया। उन्होंने कोतवाली परिसर में महिलाओं की समस्याएं सुनीं। खष्टी टम्टा ने सफाई व्यवस्था दुरूस्त न होने, पानी की समस्या, सफाई व्यवस्था खस्ताहाल और तहसील जाने वाले रास्ते में संबंधित समस्या रखी। विनीता कुंवर ने समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया। वहां एसपी सिटी प्रमोद कुमार, कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई ओम प्रकाश, एसआई रविन्द्र विष्ट, एसआई वीना पपोला, एसआई रूबी मौर्य मौजूद रहीं।