देहरादून । उत्तराखंड में रक्षाबंधन के मौके पर महिलाएं बसों में फ्री सफर कर पाएंगी। सीएम धामी के निर्देश पर परिवहन सचिव ने इसके आदेश जारी किए हैं। रक्षाबंधन के दिन उत्तराखंड सरकार पूर्व में भी महिलाओं को बसों में फ्री सफर का लाभ देती रही है। इस बार भी सरकार ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर परिवहन सचिव अरविन्द सिंह ह्यांकी ने इसके आदेश जारी किए हैं। महिलाओं को मुफ्त सफर की सुविधा सिर्फ उत्तराखंड की रोडवेज बसों में राज्य के भीतर ही दी जाएगी।