जयपुर। जयपुर में पिछले दिनों झोटवाड़ा क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान पुलिसकर्मी की मौत के बाद अब इसी तरह का मामला जोधपुर शहर से सामने आया है। पुलिसकर्मी को जिस कार ने टक्कर मारी उसकी स्पीड इतनी तेज थी कि सिपाही दो कदम तक नहीं बढ़ा सका। कार को तेज गति में आता देख वह डीवाईडर लांघता इससे पहले ही उसे कार ने जोरदार टक्कर मार दी।
उसकी अस्पताल में मौत हो गई। घटना देर रात जोधपुर जिले के झालामंड चौराहे की हैं । मिली जानकारी के अनुसार सिपाही रमेश कुमार विश्नोई बीती रात नाइट ड्यूटी पर था। झालामंड चौराहे के नजदीक ही वह अपने अन्य सीनियर्स के साथ ड्यूटी कर रहा था। इस दौरान रोड पर बेरीकेड लगा रखे थे ताकि वाहनों की गति धीमी हो जाए और वाहनों की जांच की जा सके।
लेकिन देर रात करीब बारह बजे के आसपास चौराहे के नजदीक एक कार तेजी से गुजरी। जिस समय वह कार गुजरी उस समय सिपाही रमेश कुमार चौराहे पर खड़ा था और बेरीकेड लगे हुए थे। वह बेरीकेड और सड़क के बीच बने डिवाईडर के नजदीक ही खड़ा था। दूर से कार तेजी से आती दिखाई दी तो वह बचने के लिए डिवाईडर कूदने की कोशिश करने लगा लेकिन कार इतनी तेजी थी कि वह अपना दूसरा कदम तक नहीं उठा सका।
इससे पहले उसे कार ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने के बाद वह पहले तो बेरीकेड से टकराया और फिर उछलता हुआ डीवाईडर क्रॉस कर सड़क के दूसरी ओर जा गिरा। कार चालक ने बेरीकेड भी उड़ा दिया। कार को अगली नाकाबंदी के दौरान पकड़ लिया गया। उधर रमेश को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आज सवेरे उसकी मौत हो गई। उसके सिर में गंभीर चोटें आई थीें।