Aaj Ki Kiran

आईएमटी के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण

Spread the love



काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के बीबीए, बी.कॉम. ;ऑनर्सद्ध एवं बीसीए के विद्यार्थियों ने महुआखेड़ागंज स्थित फ्लेक्सीटफ का औद्योगिक भ्रमण किया।
उक्त जानकारी देते हुए संस्थान की यूजी विभाग की प्राचार्य डॉ. निमिषा अग्रवाल ने बताया कि संस्थान के असिस्टेंट प्रोफेसर रितेश कंडारी एवं सिमरन सेठी के नेतृत्व में लगभग 70 से अधिक विद्यार्थियों ने उक्त औद्योगिक इकाई का भ्रमण किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम प्लांट के डीजीएम ;इंजीनियरिंगद्ध हिमांशु चौहान ने फ्लेक्सीटफ वेंचर की संपूर्ण जानकारी देते हुए ने विद्यार्थियों को प्लांट में निर्मित होने वाले सभी प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तार से बताया और उसके पैकेजिंग, डिस्ट्रीब्यूशन, मार्केटिंग और उसके उपयोग के बारे में भी जानकारी दी। इसके पश्चात कंपनी के केके तिवारी ने कंपनी के मुख्य प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी प्रदान की और उनको वर्तमान परिवेश में औद्योगिक विकास के बारे में अवगत कराते हुए उनके उत्सुक सवालों के जवाब भी दिए। अंत में प्लांट के सहायक प्रबंधक सुनील सिसोदिया ने प्लांट का भ्रमण कराया। औद्योगिक भ्रमण कर लौटे विद्यार्थी काफी उत्साहित हैं। ज्ञात रहे इस माह में संस्थान द्वारा यूजी विभाग के विद्यार्थियों के लिए दूसरा औद्योगिक भ्रमण है। संस्थान की प्रबंध समिति लगातार विद्यार्थियों को उनके औद्योगिक विकास में बढ़ोतरी के लिए औद्योगिक भ्रमण का आयोजन करता रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *