काशीपुर। कुंडेश्वरी क्षेत्र में सड़क हादसे में हुए युवक की मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्जew कर लिया है । पौड़ी के धूमाकोट बाडागाढ हाल निवासी कुंडेश्वरी विवेक रावत (22) पुत्र विनोद रावत यहां फौजी कालोनी में रहकर रामनगर रोड स्थित ट्रेडस शोरूम में काम करता था। सोमवार की देर शाम शाम वह बाइक से घर जा रहा था। कुंडेश्वरी क्षेत्र में एआरटीओ कार्यालय के सामने तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी थी। हादसे में विवेक की मौत हो गई थी। पिता बेलम सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।