हमारा और सपा कार्यालय समेत नेताओं के फोन टेप करा रहे हैं अनुपयोगी मुख्यमंत्री : अखिलेश

Spread the love


लखनऊ । उत्तरप्रदेश के लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भाजपा पर केंद्रीय संस्थाओं के सहारे विपक्षी नेताओं को धमकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अपना, सपा कार्यालय और कार्यकर्ताओं का फोन टेप कराने का भी आरोप लगाया।
सपा मुख्यालय में रविवार आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यादव ने योगी को अनुपयोगी मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार को अनुपयोगी सरकार करार देते हुए कहा कि हम सबके फोन सुने जा रहे हैं और अनुपयोगी मुख्यमंत्री खुद शाम को कुछ लोगों की रिकॉर्डिंग सुनते हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा, आप लोग भी सावधान रहें अगर हमसे फोन पर बात करते हैं तो जरूर सावधान रहें।
सपा प्रमुख ने शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के ठिकानों समेत अन्य सपा नेताओं के घरों में आयकर विभाग की छापेमारी पर आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि जैसे जैसे भाजपा को हार सताएगी, उत्तर प्रदेश में उनके नेताओं, मुख्यमंत्रियों और दिल्ली से आने वाले नेताओं की संख्या बढ़ जाएगी और इसमें कोई शक नहीं था कि आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो और भी संस्थाओं का सहारा लेकर हमला करने का काम करेगी। सपा अध्यक्ष ने कहा कि इस बार प्रदेश की जनता इस अनुपयोगी सरकार को उखाड़ फेकेगी।
केंद्रीय संस्थाओं का सहारा लेकर सपा कार्यकर्ताओं के उत्पीडऩ का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक तो वर्तमान सरकारों को हटाने के लिए इन संस्थाओं का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन पहली बार देखने को मिल रहा है कि उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार न बन जाए इसके लिए इन संस्थाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है।
यादव ने कहा कि पूरा देश जानता है कि जहां-जहां भाजपा चुनाव हारने लगती है, इन संस्थाओं को आगे कर देती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा भी केंद्रीय एजेंसियों का सहारा लेकर विपक्षी दलों को डराने के लिए कांग्रेस के रास्ते पर जा रही है।
सपा प्रमुख ने भाजपा और निषाद पार्टी की शुक्रवार को हुई साझा रैली में आरक्षण की मांग को लेकर निषादों के हंगामे का जिक्र करते हुए कहा कि मंच पर जो हंगामा हुआ, निषाद समाज के साथ जो धोखा हुआ, वह केवल निषाद समाज नहीं बल्कि पिछड़े, अति पिछड़े, दलित और बड़ी संख्या में अगड़े और ब्राह्मणों के साथ इस अनुपयोगी सरकार ने किया है।
मुख्यमंत्री पर आरोपों की बौछार करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में जातिवादी मानसिकता के तहत मुख्यमंत्री आवास में सजातीय अधिकारियों के साथ बैठककर सपा को कन्नौज में चुनाव हराया गया। उसी में से कुछ अधिकारी फोन टेप कर रहे हैं। अखिलेश ने का कि समय आने पर ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। अखिलेश ने आरोप लगाया कि गोरखपुर में अनुपयोगी मुख्यमंत्री ने अपनी दुकानों पर बुलडोजर चलाया और उसका मुआवजा उठा लिया जबकि दुकानें सरकारी जमीन पर बनीं थी। इसी तरह से वेटलैण्ड की जमीन पर विश्विविद्यायल बनाया है। वक्त बदलेगा तो बुलडोजर उधर भी घूमेगा।यादव ने कहा कि देश में आपराधिक घटनाओं, अत्याचार, नफरत फैलाने, पुलिस हिरासत में होने वाली मौत, झूठे वादों, आंकड़ा छिपाने और दूसरों के काम को अपना काम बताने में उत्तर प्रदेश नंबर वन हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello