Aaj Ki Kiran

हत्या के आरोपी के पिता और उसकी बहन पर जानलेवा हमला

Spread the love


-दुर्गा अष्टमी पर आरोपी की बहन के हाथ काटे, पिता घायल, 2 गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले के कनेरा थाना इलाके में हत्या के एक आरोपी के पिता और उसकी बहन पर जानलेवा हमला कर दिया गया। हमलावरों ने हत्या के आरोपी की बहन के हाथ काट दिये। हत्या का आरोपी अभी जेल में  है। हमलावरों ने इस वारदात को दुर्गा अष्टमी पर अंजाम दिया। घायल पिता-पुत्री का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस संबंध में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार उसके साथ ही एक बालक को निरुद्ध किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। कनेरा थाने के सहायक पुलिस उप निरीक्षक हरिराम ने बताया कि दिसंबर में सरसी क्षेत्र में रहने वाले मनोज उर्फ प्रहलाद धाकड़ का शव कुएं में मिला था। उसकी हत्या के आरोप में शिव लाल उर्फ चाकू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। शिवलाल अभी जेल में बंद है। उसके बाद आरोपी युवक का पूरा परिवार गांव छोड़कर चला गया था। इससे एकबारगी मामला शांत हो गया था।
  दुर्गा अष्टमी पर हत्या के आरोपी युवक की बहन नीतू और उसके पिता मथुरालाल सरसी में स्थित अपने खेत पर काम करने पहुंचे। खेत से लौटते समय मृतक मनोज के परिजनों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने युवती नीतू के दोनों हाथ काट दिए और उसके पिता मथुरालाल को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल होकर वहीं पर गिर पड़े। सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर कनेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां उनका उपचार किया जा रहा है। प्रारंभिक पूछताछ में 4 लोगों के नाम सामने आए हैं। उनमें से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार लिया है। वहीं एक नाबालिग आरोपी को भी निरुद्ध किया गया है। पुलिस मामले के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है। घायल पिता-पुत्री की हालत अब ठीक बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि आपसी रंजिश में ही वारदात को अंजाम दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *