स्वच्छता कर्मचारियों को वेतन, वर्दी व सफाई उपकरण समय से देने के निर्देश

फोटो-2 एसडीएम से बात करते उत्तराखंड राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष
काशीपुर। उत्तराखंड राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष ;राज्यमंत्रीद्ध भगवत प्रसाद मकवाना ने स्वच्छता कर्मचारियों को वेतन, वर्दी व सफाई उपकरण समय से देने के निर्देश दिए। नैनीताल विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्रीमति सरिता आर्य ने विधायक निधि से महर्षि वाल्मिकी प्रतिमा के लिए फण्ड देने की घोषणा की।
राज्यमंत्री श्री मकवाना ने काशीपुर नगर निगम सभागार में विभागों की समीक्षा बैठक की, जिसमें नगर निगम के अलावा ज्यादातर विभाग के अधिकारी अनुपस्थित रहे। उन्होंने गैर हाजिर और बिना तैयारी के आए अधिकारियों से स्पष्टीकरण भी देने को कहा। श्री मकवाना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का जरूरतमन्द लोगों को लाभ देने के लिए बहुउद्देशीय शिविर लगाने के सख्त निर्देश दिए। स्वच्छता कर्मचारियों के एसीपी भुगतान में विलम्ब पर अधिकारियों को फटकार लगाई और एक माह के भीतर भुगतान के निर्देश दिए। कर्मचारियों को वर्दी एवं आवश्यक सफाई उपकरण समय पर देने के निर्देश दिए। अगली बोर्ड बैठक में आबादी के अनुसार कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने और वरिष्ठता के आधार पर सफाई पर्यवेक्षक नियुक्त करने का प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह, सहायक नगर अधिकारी संजय दत्त कापड़ी, नगर पालिका जसपुर के अधिशासी अधिकारी शाहिद अली भी उपस्थित रहे।