काशीपुर। सट्टे की खाईबाड़ी करते एक युवक को एसओजी की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ 13जी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। शुक्रवार एसओजी टीम के विनय यादव व गिरीश कांडपाल गश्त कर रहे थे। इस दौरान कोने वाले दरगाह के पास बहुत सारे लोग खड़े दिखाई दिए। यहीं एक युवक सट्टे की खाईबाड़ी कर रहा था। टीम ने युवक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से सट्टे की पर्चियां व 2040 रूपये बरामद हुए। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मोहम्मद तसलीम पुत्र यासीन निवासी मछली बाजार बांसफोड़ान बताया। पुलिस अब आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।