रामनगर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की एक बैठक रामनगर में एक रेस्टोरेंट में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से चंचल गोला को नगर अध्यक्ष और श्यामलाल को महासचिव पद पर मनोनित गया। बैठक की अध्यक्षता श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष विपिन चंद्रा ने की। बैठक में बोलते हुए यूनियन के प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष गणेश पाठक ने कहा की आज के इस दौर में पत्रकारों को एकजुट होने की नितांत आवश्यकता है और एक ऐसे संगठन की आवश्यकता है जो पत्रकार के हितों की बात कर सके। राष्ट्रीय पार्षद बीसी भट्ट ने चंचल गोला और श्यामलाल को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अपेक्षा जताई कि वह रामनगर में एक मजबूत संगठन का निर्माण करेंगे। पर्यवेक्षक ओ पी पांडे के देखरेख में मनोनयन किया गया। इस दौरान चंचल गोला और श्याम लाल ने विश्वास जताया कि वह यूनियन के हित के लिए कार्य करेंगे इस दौरान पत्रकार जितेंद्र पपनै, विनोद पपनै, त्रिलोक रावत, गणेश रावत, रोहित गोस्वामी, सलीम मलिक,जीवन कुमार, विक्की कश्यप,मौजूद रहे।