वीबीपीएस के प्रबंध निदेशक अभिषेक तिवारी को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

प्रयागराज। इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने अंडर-19 महिला जोनल क्रिकेट में सहयोग देने के लिए विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल एवं कॉलेज के प्रबंध निदेशक अभिषेक तिवारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सोमवार को एसोसिएशन की निदेशक एवं इलाहाबाद उच्च न्यायालय की अधिवक्ता डॉ. जूली ओझा ने निदेशक एवं इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता आरपी भटनागर के साथ उन्हें पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सहायक संयोजक (मीडिया) खुर्शीद अहमद, वीबीपीएस के अजय मिश्र मौजूद रहे।