-जेठ, जेठानी तथा सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस जांच शुरू
जींद। हरियाणा के जींद में पति के मौत की आग अभी ठंड़ी भी नहीं हुई थी कि विधवा पत्नी के साथ जेठ ने अपने साथियों के साथ मिलकर रेप किया। विधवा औरत का फायदा उठाकर घर में पहले उसके साथ रेप किया और फिर महिला को पीटा गया। महिला ने पुलिस में रिपोर्ट करवायी है। जिला पुलिस ने विधवा के साथ रेप तथा मारपीट के मामले में उसके जेठ सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि उचाना थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह विधवा है और उसके जेठ विरेंद्र ने 28 अगस्त तथा छह सितंबर, 2021 को उसके साथ बलात्कार किया और विरोध करने पर ससुराल के लोगों ने उसके साथ मारपीट की। शिकायत के अनुसार, महिला द्वारा इसकी शिकायत करने पर उसकी सास और जेठानी ने उसे लोक-लाज का भय दिखा कर चुप रहने को कहा। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर उसके जेठ विरेंद्र, जेठानी सीमा तथा सास-ससुर के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट करने समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।