काशीपुर। विद्युत चोरी के आरोप में पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में विद्युत विभाग के उपखड अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि आईआईएम स्कॉर्ट फार्म के समीप निवासी भूरे खां पुत्र नामदार खां तथा यहीं के दलजीत सिंह पुत्र बलकार सिंह एलटी लाईन में कटिया डालकर विद्युत चोरी किया करते थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उपरोक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 135 विद्युत अधिनियम के अंतर्गत चालान कर दिया।