वायु में भी होगा कोरोना वायरस का काम तमाम!

Spread the love

 
-तेलंगाना के एक शख्स ने बनाई कोविड नाशक डिवाइस
हैदराबाद । महामारी कोरना वायरस के घातक विषाणुओं के हवा में मौजूद होने की खबरों के बीच तेलंगाना के रूरल इनोवेटर नरसिम्हा माडंजी चारी ने एक ऐसे यंत्र को विकसित किया है, जो सार्स-कोवि-2 जैसे वायरसों को न केवल सतह पर बल्कि हवा में भी खत्म कर सकता है। इस यंत्र को प्लग एंड प्ले मेडटेक डिवाइस का नाम दिया गया है, जिसे सेलुलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी सेंटर (सीसीएमबी) ने मान्यता दी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, यह उपकरण हाइपरचार्ज्ड उच्च वेग वाले इलेक्ट्रॉनों का उत्सर्जन करके काम करता है, जो कोरोना फैमिली के वायरस के संक्रमकता को कम करता है।
वैसे यह उपकरण खासकर बंद कमरों में ज्यादा कारगर है। भुवनेश्वर स्थित इंस्टाशील्ड डिया प्राइवेट लिमिटेड ने उपकरण को रोल आउट करने का दावा किया है। कंपनी के मुताबिक एक डिवाइस 5,000 वर्ग फीट को कवर कर सकता है और 18 मिनट के भीतर एक्टिवेट हो जाता है। वहीं नरसिम्हा माडंजी चारी का कहना है कि जब से दुनिया में सार्स-कोवि-2 ने कहर मचाना शुरू किया है, तब से वह ऐसी तकनीक बनाने पर काम कर रहे थे, जो वायरस से लड़ सके। चारी ने आग कहा, ‘मुझे खुशी है कि अब एक ऐसी तकनीक आ गई है जो मानव जाति के लिए उपयोगी होगी, जिसमें मेरी यह छोटी-सी कोशिश शामिल है।’ चारी ने अपने उपकरण के बारे में बताया कि उन्होंने एक सूत्र विकसित किया है, जो एक फिलामेंट  और यूवी-सी तकनीक की मदद से काम करता है, जो कि सार्स-कोवि-2 को बेअसर और मार डालता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello