Aaj Ki Kiran

लड़की बोली कूद जाऊंगी तभी पहुंचे एसीपी कहा भाई हूं तेरा

Spread the love

गाजियाबाद। गाजियाबाद में शाम एक लड़की ने बिल्डिंग की टेरस पर चढ़ कर हाई बोल्टेज ड्रॉमा शुरू कर दिया। लड़की टेरस पर ऐसी जगह खड़ी थी, जहां थोड़ी सी चूक में भी वह नीचे गिर सकती थी। उसे टेरस पर देखकर भारी भीड़ जमा हो गई। लोग उसका वीडियो बनाने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और बड़ी मुश्किल से समझाबुझा कर उसे नीचे उतारा। पता चला कि इस लड़की की मां का देहांत हो चुका है और उसके पिता पढ़ाई छुड़ाना चाहते हैं। मामला इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अभय खंड पुलिस चैकी के पास का है। पुलिस के मुताबिक मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने घटना की जानकारी दी थी। बताया था कि एक लड़की बिल्डिंग के चैथे फ्लोर पर चढ़ गई है और सुसाइड करना चाहती है। वह टेरस पर ऐसी जगह जाकर खड़ी हो गई थी कि थोड़ी सी चूक होने पर वह नीचे गिर सकती थी। जैसे ही स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी हुई, मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोग घटना का वीडियो बनाने लगे। इतने में इंदिरापुरम थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की को बचाने की कोशिश की। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद मौके पर एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह पहुंचे और उन्होंने खुद टेरस पर जाकर लड़की को समझाया। उसे भरोसा दिया कि उसकी पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आएगी। वह उसके भाई की तरह ही हैं और भाई का फर्ज निभाते हुए उसकी पढ़ाई में पूरा सपोर्ट करेंगे। थोड़ी देर तक समझाने के बाद लड़की नीचे उतरने के लिए तैयार हो गई। इसके बाद एसीपी उसे अपने साथ लेकर नीचे उतरे। लेकिन नीचे उतर कर लड़की बेहोश हो गई। एसीपी द्वारा लड़की की काउंसलिंग का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस के मुताबिक मां की मौत के बाद से ही युवती की मानसिक हालत ठीक नहीं है। घर में भी वह छोटी से छोटी बात को लेकर बखेड़ा खड़ा कर देती है। उसके पिता की चार संतान हैं। इनमें यह लड़की दूसरे नंबर की है। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक जब वह घटना स्थल पर पहुंचे तो वहां काफी भीड़ लगी थी। लोग उसे समझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन, वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थी। उन्होंने बताया कि कोई उपाय सुझते ना देख वह पड़ोस की बिल्डिंग की चैथी मंजिल पर पहुंचे और उसके करीब जाकर समझाया।

6 thoughts on “लड़की बोली कूद जाऊंगी तभी पहुंचे एसीपी कहा भाई हूं तेरा

  1. That’s a solid analysis – understanding form before blindly betting is key! Seeing platforms like jk bose offer convenient access to games definitely changes the landscape. Smart insights here, though!

  2. Solid analysis! Predicting outcomes is tough, but understanding form & matchups is key. Seen some buzz about jl boss offering a fun way to add to the excitement – convenient app too! Good luck with your bets today!

  3. It’s fascinating how easily we fall into patterns while playing – a core concept in behavioral psychology! Seeing platforms like nustargame game embrace both tradition and tech is smart; it caters to those ingrained habits while offering a modern experience. Really interesting!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *