काशीपुर। नगर के तीन सर्राफा व्यापारियों को मिली रंगदारी की धमकी के मामले में जसपुर विधायक आदेश चौहान ने आज यहां पहुंचकर तीनों व्यापरियों से मुलाकात की और अपनी तरफ से सहयोग का पूरा आश्वासन दिया।
विधायक आदेश चौहान ने इस प्रकरण को उधम सिंह नगर पुलिस की नाकामी बताते हुए कहा कि प्रदेश में मंत्री, विधायक व आम नागरिक कोई भी सुरक्षित नहीं हैै। उन्होंने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का उदारण देते हुए कहा कि मंत्री की हत्या की साजिश रचने वालंे तो 24 घंटे में गिरफ्तार हो जाते हैं, लेकिन आम नागरिक को धमकी देने वाले 48 घटे बाद भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा में सत्र में वह यह मामला विधानसभा में भी उठायेंगे। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि वह अपनी सुरक्षा का खुद भी प्रबंध करें। सिर्फ पुलिस के भरोसे ही न बैठे रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधियों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं। यह सरकार का फेलियर है। उन्होंने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि वे उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।