महापौर दीपक बाली बने बाल सुंदरी परिणय सेवा संस्था के संरक्षक

मेयर दीपक बाली का स्वागत करते हुए
काशीपुर। बाल सुंदरी परिणय सेवा संस्था ;रजिस्टर्डद्ध के अध्यक्ष आनंद कुमार एडवोकेट ने जसपुर खुर्द स्थित कार्यालय पर नगर निगम महापौर दीपक बाली को संस्था का पत्र सौप कर उन्हें बाल सुंदरी परिणय सेवा संस्था का मुख्य संरक्षक मनोनीत किया है।
इस दौरान मेयर श्री बाली को मां बाल सुंदरी देवी जी की तस्वीर देते हुए माता की चुनरी ओढ़ाकर संस्था के अध्यक्ष आनन्द कुमार एडवोकेट एवं मां बाल सुंदरी देवी मंदिर के मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री ने उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर पार्षद अनिल कुमार, विजय चौधरी, अरूण कुमार वर्मा, अजय कुमार टंडन, नीरज कांडपाल, अर्जुन सिंह, सर्वेश कुमार बंसल, निशान सिंह, त्यागी जी समेत संस्था से जुड़े दर्जनों लोग मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि बाल सुंदरी परिणय सेवा संस्था अब तक 150 से अधिक गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह करा चुकी है। आगामी एक नवंबर को संस्था का चैती मेला मैदान में 8वें सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें 31 गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह कराया जाएगा। आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।