
लिमेरिक। भारतीय तीरंदाज प्रियांश ने यहां जारी विश्व तीरंदाजी युवा चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। प्रियांश ने पुरुष अंडर-21 व्यक्तिगत फाइनल में स्लोवेनिया के अलजाज ब्रेंक को आसानी से 147-141 से हराकर पुरुष अंडर-21 चैम्पियन खिताब अपने नाम किया। इसी के साथ ही इस चैम्पियनशिप में भारतीय टीम के अब कुल 9 पदक हो गये हैं। इससे पहले भारत की ही अदिति स्वामी ने अमेरिका की लिएन ड्रेक को हराकर अंडर-18 महिला विश्व चैम्पियन का खिताब जीता था। पिछले माह विश्व कप में अंडर-18 कम्पाउंउ महिला क्वालीफाइंग रिकॉर्ड बनाने वाली अदिति ने जीत के सिलसिले को बनाये रखते हुए यहां जारी युवा विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में लिएन को 142-136 से हराया। अदिति ने पिछले महीने कोलंबिया में विश्वकप में टीम कांस्य पदक जीता था। अदिति ने पिछले साल शारजाह में एशिया कप के तीसरे चरण में में व्यक्तिगत रजत पदक भी हासिल किया था।