काशीपुर। विश्व मानक दिवस के उपलक्ष्य में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड द्वारा देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में काशीपुर की सूर्या रोशनी लिमिटेड को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बेहतर विश्व हेतु साझा दृष्टिकोण था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अनीता रावत, निदेशक, उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र, डॉ. हरेंद्र गर्ग, चेयरमैन, एसएमएयू, सुधीर विश्नोई की गरिमामयी उपस्थिति में कंपनी के टेक्निकल हेड मनीष गुप्ता, क्वालिटी हेड विजय धीमान, भगवान सिंह कार्की और कंपनी के मैनेजमेंट प्रतिनिधि नरेश जोशी उपस्थित रहे। इस उपलब्धि पर सूर्या रोशनी के प्लांट हेड शुभम चमोली ने कहा कि सूर्या रोशनी सदैव अपने उत्पाद की गुणवत्ता के लिए प्रतिब( रहती है। बीआईएस ने सदैव कंपनी के अपने गुणवत्ता के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद की है। यह पुरस्कार निश्चित रूप से कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाएगा।