-बच्चे लेकर स्कूल जा रही वैन में जोरदार ब्लास्ट के बाद आग
-वैन में आग लगने के दौरान सवार थे 8 स्कूली बच्चे
भोपाल । मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से बड़ी खबर सामने आई है। सोमवार की सुबह स्कूली बच्चों को स्कूल लेकर जा रही स्कूल वैन में अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि, पहले अचानक वैन में जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद वैन पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हालांकि, ड्राइवर की सूझबूझ के चलते समय रहते वैन में सवार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे किसी तरह की भी जनहानि टल गई और बड़ा हादसा नहीं हो सका।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा जिले के जुलवानिया थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले गांव कुसमरी का है। यहां बच्चों को मारुति वैन से पिपरी स्थित हिमालय अकादमी ले जाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि, गांव कुसमरी से 7 से 8 बच्चों को लेकर एक वैन निकली थी। तभी कुसमरी-पिपरी रोड पर एक बच्चे ने धुंआ देखा और वैन को रोका गया है।
भीषण आग में खाक हुई वैन
इस घटना के बाद वहां मौजूद ग्रामीणों ने वैन से उठता धुंआ देखकर तुरंत बच्चों को वैन से बाहर निकाला। गनीमत रही कि, बच्चों को बाहर निकालते ही वैन धूं-धूं कर पूरी तरह जल गई। आग के दौरान ही वैन में जोरदार धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि, वैन गैस से चलाई जा रही थी, जिससे इस हादसे की संभावना बनी हुई है। फिलहाल, घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है।