नैनीताल। बाइक से वापस लौट रहे दो पर्यटकों की बाइक -टैंकर की चपेट में आ जाने से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा चोटिल हो गया। पुलिस ने टैंकर को कब्जे ले लिया है। नरौली थाना संभल यूपी निवासी जीशान रविवार की सुबह अरमान के साथ नैनीताल से हल्द्वानी की ओर से जा रहा था। बाइक हेलमेट पहनकर अरमान चला रहा था जीशान उसके पीछे बैठा था। तेल के टैंकर को ओवरटेक करते समय संतुलन बिगड़ने से वह टैंकर की चपेट में आ गये। जीशान के गंभीर चोट आई, जबकि अरमान मामूली रूप से चोटिल हो गया। राहगीरों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जीशान को हल्द्वानी भेजा लेकिन जीशान की रास्ते में ही मौत हो गयी। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। उधर, टैंकर को ओवरटेक करते समय जीशान ने हेलमेट नहीं लगाया जिसके चलते उसके सिर में गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई। अरमान ने हेलमेट लगाया था, जिसके चलते उसके कम चोटे लगी और उसकी जान बच गई। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि यदि जीशान ने भी अगर हेलमेट लगाया होता तो उसकी जान बच सकती थी।