फिट इंडिया मूवमेंट के तहत निकाली साइकिल रैली

काशीपुर। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन काशीपुर शाखा और इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के संयुक्त प्रयास से काशीपुर में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत एक भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में सभी आयु वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस आयोजन में आईएमए अध्यक्ष डॉ. यशपाल रावत, सचिव डॉ. ए.के. बंसल, खेल सचिव डॉ. रवि सहोता, डॉ. आर.के. शर्मा, डॉ. एस.के. अग्रवाल, डॉ. रूचि सोलंकी, डॉ. मनोज कुशवाहा और डॉ. विपिन सूद आदि चिकित्सकों ने भाग लिया और इस पहल को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान, डॉ. रवि सहोता ने ‘स्पोर्ट्स इंडेक्स’ को किसी भी देश के विकास का एक महत्वपूर्ण मानक बताया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जो देश खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करते हैं, वे स्वास्थ्य और समग्र प्रगति में भी अग्रणी होते हैं। उन्होंने भारत में फिटनेस को एक नियमित आदत के रूप में अपनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। यह साइकिल रैली फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने के साथ-साथ राष्ट्रीय विकास में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका को भी दर्शाती है।