लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग के 2846 नवचयनित अध्यापकों व प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सरकार के पांच साल पूरे होने तक प्रदेश के पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिल चुकी होगी। साढ़े चार साल पूरे होने पर साढ़े चार लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिल चुकी है। उन्होंने
किया। लोकभवन में आयेाजित कार्यक्रम में उन्होंने पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि 2017 से पहले भी आपने परीक्षा दी होगी लेकिन योग्यता के बावजूद मौका नहीं मिला होगा। पिछले 15-20 सालों का आंकड़ा देख लीजिए, इतनी भर्तियां नहीं हुई होंगी। कार्यक्रम में 200 अध्यापक मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने 11 अध्यापकों को अपने हाथ से नियुक्ति पत्र देकर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि साढ़े चार वर्षों में बेसिक, माध्यमिक, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में शिक्षकों के 1.5 लाख पद भरे गए। सरकारी के अलावा 1.61 करोड़ नौजवानों को नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराने में सफलता मिली। वर्ष 2017 में प्रदेश की बेरोजगारी दर 17.6 फीसदी थी जो 2021 में घटकर 4.1 फीसदी रह गई।