सोनीपत । हरियाणा के सोनीपत जिले में आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला कुंडली पुलिस थाना के क्षेत्र की शिवपुरी कॉलोनी से सामने आया है। जहां 30 वर्षीय पति-पत्नी ने अपने घर में ही पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पूरे मामले में कुंडली थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बता दें कि अमन पुत्र अशोक आयु 30 वर्ष व उसकी पत्नी प्लेनदरी देवी वासी जिला फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश शिवपुरी कालॉनी में संजीव निवासी नरेला के मकान में किराए का कमरा लेकर रहते थे। अज्ञात कारणों से दोनों की कमरे के अंदर पंखे से फांसी लगाने से मौत हो गई।अमन प्लंबर का काम करता था।
वहीं आसपास के लोगों ने बताया है कि इन दोनों की एक 2 साल की बच्ची भी है। फिलहाल इनके परिवार को सूचना दे दी गई है। क्योंकि यहां दोनों किराए पर रहते थे और उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। वहीं जांच अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल में लाया गया है। इनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।फिलहाल जब सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची,तब वहां पाया गया कि अमन फंदे पर लटका हुआ था और उनकी पत्नी को नीचे उतारा जा चुका था। पुलिस फिलहाल अब हर पहलू को लेकर जांच कर रही है कि आखिर पति पत्नी की आत्महत्या के पीछे क्या कारण है।