नीतीश कुमार रेड्डी ने 93 साल पुराना रिकार्ड तोड़ रचा नया इतिहास
नंबर सात या उससे नीचे आकर अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने

मेलबर्न । भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट मैच में नीतीश कुमार रेड्डी ने इतिहास रच दिया है. नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी बल्लेबाजी से कंगारुओं के छक्के छुड़ा दिए हैं. जहां, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए, वहीं नीतीश ने क्रीज पर कदम रखा और शानदार बल्लेबाजी कर टीम को फाॅलोआॅन से बचा लिया. नीतीश आॅस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने बेखौफ बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह चैके और छक्के जड़ने में हिचकिचा नहीं रहे हैं. नीतीश ने अपनी इस पारी में एक छक्का जड़ने के साथ अपने नाम एक बड़ा रिकाॅर्ड दर्ज कर लिया, जो इससे पहले किसी भारतीय ने ऑस्ट्रेलिया में हासिल नहीं किया था. नीतीश अब टेस्ट क्रिकेट इतिहास में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर नंबर सात या उससे नीचे आकर अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. नीतीश कुमार रेड्डी इस सीरीज में अभी तक 8 छक्के जड़ चुके हैं. उन्होंने चैथे टेस्ट की पहली पारी में चैके साथ अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. उन्होंने 81 गेंदों पर टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा.नीतीश के पचासे के दम पर भारत फाॅलाआॅन टालने में सफल रहा. नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 200 रन भी पूरे कर लिए.वह इस सीरजी में 200 का आंकड़ा छूने वाले केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के बाद तीसरे भारतीय बन गए हैं.नीतीश इस सीरीज में अभी तक 5 बार 30 प्लस रन बना चुके हैं. ऐसा चैथी बार हुआ है जब टीम इंडिया के किसी बल्लेबाज ने 7 या उससे नीचे खेलते हुए एक टेस्ट सीरीज में 5 बार 30 प्लस रन बनाए हैं.नीतीश ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने चैका जड़कर अपना पचासा पूरा किया.