द्रोणासागर के आसपास घूम रहा तेंदुआ, सुबह शाम न टहलने की हिदायत

Spread the love



काशीपुर। नगर क्षेत्र में तेंदुए का पिछले काफी समय से आतंक बना हुआ है। झाड़ियों में बैठे तंेदुए कां वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से द्रोणासागर के आसपास सुबह शाम न टहलने जाने की हिदायत दी है।
नगर क्षेत्र में तेंदुआ पिछले काफी समय से स्थानीय लोगों के लिए आतंक का पर्याय बना हुआ है। थोड़े दिनों की शांति के पश्चात कैमरे में कैद होने के बाद अब फिर से तेंदुओं की चहलकदमी ने स्थानीय लोगों में एक बार फिर खौफ पैदा कर दिया है। इससे पहले काशीपुर के मानपुर रोड पर अनेक बार तेंदुए देखे गये तो चैती मैदान और द्रोणासागर में टीले पर भी लगातार तेंदुए देखे गए हैं। गत रात स्थानीय लोगों ने एक बड़ा तेंदुआ मां बाल सुंदरी मंदिर के सामने चैती मैदान और ब्लॉक के पास देखा। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग के अधिकारी रमेश चंद ने बताया कि मीडिया कर्मियों के सामने ही तेंदुए को टीले की तरफ भगाने के प्रयास किये गये, जिसके बाद भी तेंदुआ टीले की तरफ झाडियों में नहीं गया तो वन विभाग की टीम ने सरकारी वाहन से हॉर्न, हूटर और टॉर्च के सहारे उसके पास गए जिससे तेंदुआ अपने को असुरक्षित महसूस करते हुए टीले की झाड़ियों की तरफ चला गया। तेंदुओं के खतरे को देखते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे पक्का रास्ता छोड़कर कच्चे में न उतरें, तेंदुआ दिखाई देने पर वीडियो बनाने के चक्कर में अपनी जान को खतरे में न डालें। चैती मेले के टीले के आसपास रहने वाले लोग अपने घरों के दरवाजों को खोलकर न रखें। खासकर शाम को बाइक या पैदल आने-जाने वाले लोग आते-जाते सावधानी बरतते हुए झुंड में ही जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello