काशीपुर। स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृति योजना खेलकूद प्रतियोगिता का समापन विभिन्न आयु वर्ग के बालिका वर्ग की प्रतियोगिताओं के साथ हुआ।
खंड शिक्षा अधिकारी आरएस नेगी ने ब्लॉक स्तर पर विभिन्न आयु वर्ग में चयनित बालक व बालिका वर्ग से जनपद में आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन के साथ साथ काशीपुर ब्लॉ का नाम रोशन करने की उम्मीद जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी, समन्वयक सतीश विश्नोई, कौशलेश गुप्ता, वीपी सिंह, सुरेश सिंह, गौरव शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, दिग्विजय सिंह, नीरज कुमार, अनिल कुमार, जॉनी सिंह, पवन कुमा,र चंद्रशेखर चौहान, अनामिका वर्मा, ज्योति राणा, शिवानी शर्मा, विष्णु कुंवर, अनीता, सरोज, रीतू जोशी समेत शिक्षक व अतिथिगण मौजूद थे। प्रतियोगिताओं के परिणाम में 8 से 9 आयु वर्ग में सोनाली सिंह प्रथम, 9 से 10 में अक्सा प्रथम, अंशिका द्वितीय, अनुष्का तृतीय, मनिका चतुर्थ, प्रिया पंचम, 10 से 11 में सुभि चौहान प्रथम, नीलिमा द्वितीय, अलशिफा तृतीय, 11 से 12 में दीपांशी प्रथम, गुंजन व अनम द्वितीय, सुहानी तृतीय, छवि चतुर्थ, नैंसी पंचम, 12 से 13 में सोनाक्षी प्रथम, सोनाक्षी द्वितीय, गुलवानो तृतीय, बुलबुल चतुर्थ व दामिनी पंचम, 13 से 14 वर्ष आयु में दीपा प्रथम, हिमांशु द्वितीय, गुड़िया तृतीय व शहरी चतुर्थ स्थान पर रहीं। अब यह सभी बालिकाएं जनपद स्तर पर प्रतिभाग करेंगी।