
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादावाद )। दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया I
कोतवाली क्षेत्र के गांव राघूवाला निवासी 24 वर्षीय विक्रांत चौहान पुत्र हरी सिंह चौहान 5 दिसंबर को बिजनौर के थाना स्योहारा के गांव दौलताबाद अपनी बुआ के यहां गया था । उसी दिन देर शाम बाइक से अपने घर लौट रहा था । ठाकुरद्वारा सूरजयनगर मार्ग पर स्थित गुलाब नगर गांव के निकट घायल अवस्था में पड़ा मिला I विक्रांत के फोन से ही किसी अन्य व्यक्ति ने उसके परिजनों को सूचना दी । सूचना पर एंबुलेंस पीआरबी पुलिस भी मौके पर पहुंची । घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ठाकुरद्वारा में भर्ती कराया गाया । चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया । गंभीर हालत देखते हुए परिजन आनन-फानन में उत्तराखंड के काशीपुर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया । जिसकी उपचार के दौरान सोमवार को मौत हो गई । मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया । परिजन बिना पीएम के शव को घर ले आए । जवान बेटे का शब घर पहुंचने पर मां गुड्डी देवी छोटा भाई एकांत चौहान, अनिकेत चौहान, बेहोश हो गए । ताऊ राजेंद्र चौहान, नवरत्न चौहान, नोबहार सिंह चौहान जय प्रकाश परिजनों पर रिश्तेदारों का रोते बिलखते बुरा हाल था । परिजनों का कहना है l कि घटना स्थल से बेटे के ही मोबाइल फोन से किसी अन्य व्यक्ति ने घायल होने की सूचना दी । उसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया था । बाद में फोन भी गायब हो गया I जेब में रखे पैसे भी गायब मिले । उन्हें आशंका है ,कि बेटे के साथ अज्ञात लोगों ने मारपीट कर उसे सड़क किनारे दुर्घटना का रूप देने के उद्देश्य से मारपीट का सड़क किनारे डाल दिया । उसी के मोबाइल से फोन करने के बाद मोबाइल भी गायब है । घटना वाले दिन ही पुलिस को बेटे के घायल होने की सूचना दे दी गई थी l लेकिन पुलिस द्वारा इस संबंध में कोई भी कार्यवाही नहीं की गई । परिजन बेटे के उपचार कराने में लगे रहे । वह कानूनी कार्यवाही के लिए पुलिस को तहरीर देंगे ।

ठाकुरद्वारा के गांव राघूवाला मे शव घर पहुंचने पर रोते बिलखते परिजन