Aaj Ki Kiran

ठाकुरद्वारा बिना डॉक्टर के तीन फर्जी पैथोलॉजी लैब सील

Spread the love


अनिल शर्मा

ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद ) बिना डॉक्टर के ठाकुरद्वारा नगर में अवैध तरीके से चलाई जा रही पैथोलॉजी लेबो पर एसडीएम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन लैबों को सील कर दिया है। सूचना मिलते ही अन्य पैथोलॉजी लैब संचालक अपनी अपनी लैबो का शटर गिराकर आनन-फानन में मोके से फरार हो गए हैं।

नगर में लंबे समय से लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने और उल्टी सीधी रिपोर्ट देकर मरीज़ों को गुमराह करने का काम फ़र्ज़ी पैथोलॉजी लैबो द्वारा किया जा रहा है। इस मामले में अनेको बार नगर के लोगो तथा समाचार पत्रों के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग से इन लेबो की शिकायत भी की जाती रही हैं , लेकिन उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नही की गई।
नगर में अरे किस से चलाई जा रही लैबो कि शिकायत मिलने पर
एसडीएम अजय गौतम ने डिप्टी सी एम ओ संजीव बेलवाल को अपने साथ लेकर नगर की इन पैथोलॉजी लैबो पर अचानक छापेमारी कर तीन लैब संचालकों की दुकानों को सील कर दिया |चेतावनी दी कि अबतक जो मनमानी चल रही थी वह अब नही चलेगी। इस कार्यवाही में उपजिलाधिकारी ने नगर की तीन फ़र्ज़ी लैबो को भारी अनियमितताओं के चलते सील कर दिया है । जिनमे शांति पैथोलॉजी, ओम डिजिटल पैथ लैब तथा स्वस्तिक पैथोलॉजी लैब शामिल हैं।
बताते चलें कि नगर की अधिकतर पैथोलॉजी लैबो को अप्रशिक्षित लोग बोर्ड पर बड़े बड़े चिकित्सकों और लैब टेक्नीशियन के नाम लिख कर पैथोलॉजी लैबो का संचालन कर रहे हैं l अक्सर देखा गया है कि जब मरीज किसी जांच के लिए आता है तो कमीशन खोरी में लिप्त इन लैबो पर मौजूद नोसिखिये मरीज़ों को गलत रिपोर्ट थमा देते हैं और फिर मरीज गलत इलाज के चक्कर में पड़कर अपना पैसा और अपना स्वास्थ दोनो को दांव पर लगा बैठता है। आज की तीन पैथोलॉजी लैब पर उपजिलाधिकारी के ज़रिए जो कार्यवाही की गई है उससे नगर की जनता में बेहद खुशी के साथ साथ अब इस बात की उम्मीद भी जाग उठी है कि अब देर सवेर नगर में कुकरमुत्तों की तरह उग आईं सभी फ़र्ज़ी पैथोलॉजी लैबो पर कार्यवाही होना तय है क्योंकि जबसे उपजिलाधिकारी अजय गौतम ने नगर में पद भार ग्रहण किया है तब से नगर में अनेक काम ऐसे हुए हैं जिनकी पहले कभी किसी ने कल्पना भी नही की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *