चोरी के वाहनों को ठिकाने लगाने की योजना बनाते दो गिरफ्तार

Spread the love

हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस ने सूचना पर खंडहर में छापा मारकर दो वाहन चोरों को दबोचते हुए चोरी के 14 दोपहिया वाहन बरामद किये हैं। जबकि दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर बचकर भाग निकलने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। दबोचे गये आरोपियों के खिलाफ आधा-आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है। पुलिस फरार हुए दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गयी है। इस बात की जानकारी एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि बीती देर शाम बहादराबाद पुलिस को सूचना मिली कि कुछ दोपहिया वाहन चोर क्षेत्र स्थित वर्धामान इंडस्ट्रीयल एरिया के पास खंडहर में चोरी किये गये दो पहिया वाहनों के साथ मौजूद है। जिसकी जानकारी सीओ निहारिका सेमवाल समेत आलाधिकारियों को दी गयी। बहादराबाद पुलिस टीम ने सीओ निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में बताये गये खंडहर में छापामार कर दो चोरों को दबोच लिया। जबकि दो मौके से फरार होने में काबयाब रहे। पुलिस टीम ने मौके से विभिन्न थाना क्षेत्रें से चोरी किये गये 14 दोपहिया वाहन बरामद किये है। कप्तान ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम विशाल धीमान ऊर्फ लिली पुत्र अनिल निवासी बहादरपुर सैनी बहादराबाद हरिद्वार और शाहआलम ऊर्फ भूरा पुत्र मौ. हक्कम निवासी जैनपुर मतलूबपुरा कोतवाली लक्सर हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि वह अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए दोपहिया वाहन को चोरी करते थे। जिनके पार्ट्स निकाल कर औने पौने दामों में कबाड़ियों को बेच देते थे। चोरी किये गये दोपहिया वालन को ठिकाने लगाने की योजना बना रहे थे, तभी पकड़े गये। आरोपियों पर विभिन्न थानों में आधा-आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है। पुलिस फरार दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गयी है। दोपहिया वाहन चोरी घटना का खुलासा करने वाली टीम में सीओ निहारिका सेमवाल, थान प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह राठौड़,
उपनिरीक्षक खेमेंद्र गंगवार, उपनिरीक्षक पकंज कुमार, एड. उपनिरीक्षक अषाड़ सिंह पंवार, कांस्टेबल दिनेश चैहान, कांस्टेबल पंकज धयानी, कांस्टेबल रणजीत, कांस्टेबल नितुल यादव और कांस्टेबल मुकेश नेगी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello