कुंडा। ग्राम बेत वाला निवासी मुस्तफा मलिक एडवोकेट ने थाना कुंडा मे लिखित सूचना देकर बताया कि उसका निर्माणाधीन मकान जिसमें लेंटर डालने के लिए करीब 9 बंडल सरिया लगभग 6 क्विंटल रखा था जिसे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करती थाना कुंडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्त आरिफ पुत्र जामिन हसन निवासी ग्राम जसपुर खुर्द को मय माल ई-रिक्शा के गिरफ्तार किया व सह अभियुक्त मुकीम को मुकदमा वाला में वांछित किया गया । पुलिस टीम मे एसआई अशोक फर्त्याल, कॉन्स्टेबल नीरज बिष्ट, कांस्टेबल त्रिलोक सिंह थे।