रुद्रपुर। चरस बेचने आए तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा। उसके पास से 340 ग्राम चरस भी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। साथ ही उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि एक युवक अटरिया रोड पर चरस बेचने की फिराक में है। सूचना पर थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप विनोद फर्त्याल, आवास विकास चौकी प्रभारी कौशल भाकुनी कांस्टेबल पंकज सजवाण, सुंदर सिंह, विक्रम सिंह, कल्याण सिंह और राकेश खेतवाल को साथ लेकर अटरिया रोड पर पहुंच गए। पुलिस को देख एक युवक भागने लगा। यह देख पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा कर दबोच लिया।
तलाशी में उसके पास से पुलिस को 430 ग्राम चरस बरामद हुई। सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि पूछताछ में उसने अपना नाम धारी, नैनीताल निवासी हरीश मेलकानी पुत्र दिनेश मेलकानी बताया। बताया कि वह चरस धारी से खरीदकर रुद्रपुर में बेचता था। बाद में पुलिस ने हरीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। बरामद चरस की कीमत करीब एक लाख रुपये आंकी जा रही है। उधर, थानाध्यक्ष विनोद फर्त्याल ने बताया कि ट्रांजिट कैंप में उसका यह पहला केस है। जबकि जिले के साथ ही नैनीताल पुलिस से संपर्क कर उसका अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।