अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
मैंसुवाला में आयोजित जागरण में प्रसिद्ध भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ब कुमार विशु के भजनों पर पूरी रात श्रोतागण झूमते रहे । माता भगवती के जयकारों से क्षेत्र का माहौल भक्ति मय हो गया ।
मैसूवाला गांव में जगराते में पहुंची प्रसिद्ध भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ब कुमार विशु के पहुंचने पर कार्यक्रम के आयोजक रामदयाल उनके बेटे चंद्र प्रकाश ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । भाजपा के पूर्व प्रत्याशी ठाकुर अजय प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । जागरण के कार्यक्रम में अनुराधा पौडवाल के अलावा अन्य प्रसिद्ध कलाकारों को भी आमंत्रित किया था लेकिन किसी कारणवश अन्य कलाकार अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा सके । जिस कारण जगराते का कार्यक्रम दो कलाकारों के भजनों पर मौजूद कार्यक्रम स्थल में श्रोता गणों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया । कुमार विशु ने कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं बाद में अमृत पिलाने से क्या फायदा के भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर तालियां बजाकर स्वागत किया । तुम मुझे यूं न जला ने पाओगे भजन पर श्रद्धालु थिरकते नजर आए । प्रसिद्ध भजन गायिका व गायको को सुनने के लिए क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों की भीड़ जनसैलाब की तरह उमड़ पड़ी । भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा I कार्यक्रम के अंत में सिद्धिविनायक संस्थान के नागेंद्र शिवकुमार ने भक्ति में गीतों भजनों को सुना कर क्षेत्र से आए श्रोता गणों को मंत्रमुग्ध कर दिया । सवेरे 4:00 बजे जगराते की महा आरती के दौरान श्रद्धालुओं ने भेंट अर्पित कर अपने घर परिवार की खुशहाली की प्रार्थना की । सुरीली आवाज में भजनों की प्रस्तुति देखकर क्षेत्र का माहौल पूरी तरह भक्ति मैं सरोवर हो गया । लगातार माता के जयकारों से जगराता स्थल गूंजे मान हो गया । आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया ।