काशीपुर। आने वाले लोकसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे सितारगंज के पूर्व विधायक नारायण पाल आज यहां भाजपा व कांग्रेस के जनप्रतिनिधयों पर बरसे। उन्होंने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधियों को विफलताओं के कारण काशीपुर में समस्याओं का अंबार लगा है। सालों से निर्माणाधीन फ्लाईओवर की वजह से जहां एक ओर व्यापारियों का भारी नुक़सान हुआ है तो दूसरी ओर राहगीर भी बुरी तरह परेशान हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि काशीपुर की समस्याओं के लिए किसी दिन उन्हें ही अनशन पर बैठना पड़ेगा।
सितारगंज के पूर्व विधायक नारायण पाल ने शुक्रवार को रामनगर रोड स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता कर कहा कि उन्होंने काशीपुर जैसा निरंकुश शहर कहीं नहीं देखा। कहा कि वह यहां बचपन से रहे हैं। यहां सालों से फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है, उसके चलते व्यापारियों व लोगों को कितनी परेशानी हो रही है, लेकिन यहां के जनप्रतिनिधियों व नेताओं को कोई मतलब ही नहीं है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. नारायण दत्त तिवारी के बाद से तो काशीपुर का विकास ही ठप्प हो गया है। कहा सीएम पुष्कर सिंह धामी का तो यहां से बहुत अच्छा लगाव रहा है, यदि यहां के नेता व जनप्रतिनिधि समस्याओं को उनके सामने रखें तो ऐसा नहीं कि यहां की समस्याओं का समाधान न हो, लेकिन यहां नेता ही निरंकुश हो गये हैं। उन्होंने कहा कि यहां विकास की बहुत संभावनाएं हैं, यहां हेमपुर गौशाला में हाईकोर्ट बनाना चाहिये या फिर सिडकुल बनाना चाहिए। यहां न तो कोई एजुकेशन की बात करता न कोई एम्स की बात करता ओर न मेडिकल कॉलेज की बात करता, किच्छा में एम्स मेडिकल कॉलेज चला गया और हल्द्वानी में भी बड़ी बड़ी विकास योजनाएं आ ही जा रही हैं। यहां यंग विधायक हैं विकास के लिए लड़ना चाहिए और कांग्रेसी नेताओं को भी संघर्ष करना चाहिए, लेकिन कांग्रेसी नेता तो आपस में ही लड़ते रहते हैं। उन्होंने कहा किसी दिन उन्हें ही आंदोलन के लिए अनशन पर बैठना पड़ेगा। उन्होंने भाजपा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा यहां प्रतिभाशाली लोगों की अकाल मृत्यु हो गई, यहां व्यक्तिवादी व परंपरावादी लोगों को ही टिकट दिया जाता है। उन्होंने का कि उत्तराखण्ड राज्य में एससी एसटी के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने बताया कि धारी स्थित एक स्कूल में बच्चों को प्रवेश नहीं देने का मामला सामने आया व सोमेश्वर के मंदिर में महिलाओं को प्रवेश नहीं दिया जाना गलत है। इस मौके पर बसपा महानगर अध्यक्ष एमए राहुल, इकबाल सिंह, संजय सिंह आदि मौजूद थे।