Aaj Ki Kiran

कार समेत जल समाधि ले चुके डाक्टर के लिए फरिश्ता बनी पुलिस, केवल 3 मिनट में बचाया

Spread the love


फरीदाबाद। फरीदाबाद में सुबह से आफत बनकर बरस में लोगों भारी परेशानी हो रही थी। इसी हौरान पुलिस लगभग जल समाधि ले चुके एक डॉक्टर को बचाने फरिश्ता बनकर जा पहुंची। पुलिस ने डॉक्टर की उस वक्त मदद की जब उनकी कार पूरी तरह से बाईपास रोड पर पानी में डूब चुकी थी। पुलिस को पीड़ित ने साढ़े तीन बजे कॉल किया और कॉल करने के केवल 3 मिनट ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और रास्तों से अनजान कार में फंसे डॉक्टर को बचा लिया।
  इसके बाद जहां पीड़ित डाक्टर पुलिस का धन्यवाद कर रहे हैं तो वहीं फरीदाबाद पुलिस इसे अपनी बड़ी कामयाबी बता रही है। दरअसल करीब साढ़े 3 बजे सराय एरिया में फरीदाबाद बायपास रोड पर एक गाड़ी बुरी तरह फंस चुकी थी। पीड़ित डॉ अरविंद कुमार पांडेय मैनपुरी से फरीदाबाद होते हुए दिल्ली जा रहे थे। रास्ता खराब और अनजान होने के कारण उनकी गाड़ी सड़क पर भरे पानी में धंस गई। पानी गाड़ी के टायरों और बोनट से होता हुआ गाड़ी की छत तक आ पहुंचा।
आसपास मदद के लिए कोई भी मौजूद नहीं था। डॉ अरविंद जैसे-तैसे खिड़की खोल कर गाड़ी की छत पर चढ़े और वहां से उन्होंने इमरजेंसी नंबर डायल किया। पुलिस को जैसे ही इसके बारे में पता चला तो थाना सराय से हवलदार नरेंद्र और एसआई  भगवान थाना प्रभारी की गाड़ी लेकर मात्र 3 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गए, जिन्होंने सतर्कता से डॉ अरविंद को बाहर निकाल लिया। पल्ला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस टीम ने जेसीबी बुलवाकर डॉक्टर की गाड़ी को बाहर निकाला।
  डॉ अरविंद ने फरीदाबाद पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह 2 माह बाद दिल्ली आए थे और बहुत ज्यादा बारिश होने से उनकी गाड़ी गलत रास्ते पर चली गई थी। गाड़ी पूरी तरह से डूब चुकी थी, लेकिन 101 पर मदद मांगने पर सराय तथा पल्ला थाने की टीम मात्र 3 मिनट में उनके पास पहुंच गई और उनकी जान बचा ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *