Aaj Ki Kiran

कलयुगी बेटे ने मां को बेरहमी से पीटा

Spread the love


जबलपुर । गोराबाजार थानांतर्गत तिलहरी नगर में एक युवक ने अपनी वृध्दाा मां को बेरहमी से पीटा और उसे जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर बेटे की तलाश कर रही है. गोराबाजार पुलिस थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार कि प्रगति नगर में रहने वालीं ६२ वर्षीय हेमाकुमार चैधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई, कि गत रात वह अपने घर पर बैठी थी। उसी दौरान उनका बेटा आलोक घर आया और किसी बात को लेकर उसे गालियां देने लगा। वृद्धा ने अपने बेटे की इस अभद्रता को भी माफ कर दिया और चुपचाप बैठी रहीं, लेकिन आलोक इतने पर भी शांत नहीं हुआ उसने मां से मारपीट शुरु कर दी। वृद्धा किसी तरह खुद को बचाते हुए थाने पहुंची, जहां उसने पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराते हुए अपने बेटे पर कार्रवाई की गुहार लगाई। एफआईआर के बाद पुलिस वृद्धा के साथ तत्काल उनके घर पहुंची, लेकिन तब तक आलोक वहां से भाग चुका था. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

One thought on “कलयुगी बेटे ने मां को बेरहमी से पीटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *