काशीपुर। आईपीएल मैच में सट्टा लगाने के मामले में पुलिस ने दो सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हजारों रूपये की नगदी, पेन, डायरी, गत्ते का टुकड़ा आदि बरामद किया है। गिरफ्तार सटोरियों का पुलिस द्वारा गैंबलिंग एक्ट
के तहत चालान कर दिया गया।
कोतवाली पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी इसी दौरान उसने मुखबिर की सूचना पर गौसिया मस्जिद के समीप मोहल्ला अल्ली खां निवासी अशफाक पुत्र असगर हुसैन तथा सूरजपुर कुंडा निवासी संदीप अरोरा पुत्र मुरारीलाल को मुरादाबाद रोड स्थित सूद अस्पताल के करीब से गिरफ्तार कर दोनों के कब्जे से सट्टा पर्ची पैन डायरी 2230 रुपयों की नकदी आदि बरामद करते हुए सटोरियों का पुलिस द्वारा गैंबलिंग एक्ट के तहत चालान कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि चेन्नई और बेंगलुरु में चल रहे आईपीएल मैच में गिरफ्तार सटोरिए गैर कानूनी ढंग से सट्टा लगाने का काम कर रहे थे।