भाजपा पूर्व सांसद सर्वेश सिंह किस सरपरस्ती में आज का चुनाव प्रचार का बिगुल बजा
युवाओं में दिखा उत्साह
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )बुधवार को भाजपा कार्यालय का शुभारंभ करने से पूर्व विधि विधान से हवन पूजन यज्ञ का आयोजन किया गया । आरती के बाद प्रसाद वितरण उपरांत भाजपा के पूर्व सांसद सर्वेश सिंह की सरपरस्ती में विधानसभा ठाकुरद्वारा में प्रचार प्रसार का बिगुल बज उठा इस दौरान क्षेत्र के युवाओं में विशेष उत्साह दिखाई दिया । भाजपा के पूर्व सांसद ने क्षेत्र के सभी मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी अजय प्रताप के पक्ष में तन मन धन से मतदान करने की अपील करते हुए गणतंत्र दिवस की भी शुभकामनाएं दी ।
विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह के चुनाव कार्यालय का बुधवार को पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह ने उदघाटन किया। तिकोनिया बस स्टैंड पर उदघाटन समारोह से पूर्व लोगों की खासकर युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पूर्व सांसद ने पहुंचकर फीता काटकर कार्यालय का उदघाटन किया तो युवाओं का उत्साह झलकने लगा। उन्होंने जमकर नारेबाजी की। पूर्व सांसद ने गणतंत्र दिवस की बधाई देकर कार्यकर्ताओं से चुनाव में जुटने की अपील की। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख पति डा. वीर सिंह सैनी, शिवेंद्र गुप्ता, मनोज कुमार चौहान, धर्मेंद्र पाल, पवन पुष्पद, आशुतोष अग्रवाल, कपिल चौहान, मोहित पुष्पद, काला झंडा सहकारी समिति के डायरेक्टर पंकज कुमार, डॉक्टर दीपक चौहान, डा. आफताब आलम हाशमी सहित सहित क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता व युवा मौजूद रहे ।