झज्जर। हरियाणा के झज्जर जिले के एक गांव में एक महिला की हत्या किए जाने व बगैर पुलिस को सूचना दिए उसका दाह संस्कार किए जाने का प्रयास किया जा रहा था। मामले की गुप्त सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला के शव को चिता से उठवा लिया। मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलवाया गया। पुलिस ने चिता से अधजली हालत में उठवाए गए शव को यहां नागरिक अस्पताल के डेड हाऊस में रखवाया है। मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम की रिर्पोट आने या फिर कोई शिकायतकर्ता सामने आने के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।
मामला झज्जर जिले के थाना बेरी के गांव एमपी माजरा का है। जानकारी अनुसार बेरी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एमपी माजरा गांव में सुमन पत्नी नवीन को उसके ससुराल वालों ने बुरी तरह पीटकर हत्या कर दी। पुलिस की टीम मामले की जांच के लिए जब एमपी माजरा पहुंची तो मृतका के शव को परिजन अन्य ग्रामीणों की मदद से श्मशान घाट ले जा चुके थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जलती चिता को दमकल विभाग की गाड़ी से पानी डलवाकर बुझवाया। बाद में शव को अधजली हालत में जलती चिता से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। मामले की सच्चाई क्या है इसका खुलासा पुलिस ने जांच के बाद किए जाने की बात कही है। मृतका पंजाब की बताई जाती है। मृतका के मायके वालों का पता लगाया जा रहा है और उनसे सम्पर्क करने का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है। फिलहाल मृतका के ससुराल वालों से इस बारे में पूछताछ की जा रही है।