स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

काशीपुर। 4.62 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार नशे के विरू( चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह व क्षेत्राधिकारी काशीपुर दीपक कुमार के निर्देशन मे कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा चौकिंग के दौरान फातमा मस्जिद के पास मौहल्ला बांसफोड़ान से जाहिद पुत्र रफीक को 4.62 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा, उपनिरीक्षक मनोज धौनी व कांस्टेबल सचिन कुमार थे।
