सौ और दो सौ मीटर दौड़ में रिया प्रथम
विकासनगर। न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ के तहत सोरना न्याय पंचायत की प्रतियोगिताएं राजकीय इंटर कॉलेज सोरना-डोभरी के खेल मैदान में संपन्न कराई गई। सामूहिक खेलों के साथ ही एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। खेल महाकुंभ का उद्घाटन प्रधानाचार्य दिनेश नौटियाल और ग्राम प्रधान नीलम शर्मा ने किया। अंडर-17 वॉलीबॉल में अनुनाद पब्लिक स्कूल, कबड्डी में राजकीय इंटर कॉलेज सोरना-डोभरी विजेता बना। सौ और दो सौ मीटर दौड़ में रिया नेगी, चार सौ मीटर में प्रिया ने पहला स्थान पाया। अंडर-14 बालिका वर्ग की कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिता में होरावाला ग्राम पंचायत ने फाइनल मुकाबला जीता। बालक वर्ग वॉलीबॉल में रुद्रपुर और कबड्डी में डोभरी ने जीत हासिल की। गोला फेंक बालिका वर्ग में रिद्धिमा और लंबी कूद बालक वर्ग में समीर अव्वल रहे। इस दौरान एचएस रावत, दिनेश देवराड़ी, बलविंदर कौर, किशन दत्त सिमल्टी, प्रेमबल्लभ भट्ट आदि मौजूद रहे।