सावन में भगवान शिव का जलाभिषेक करने छठी बार कांवड़ लेने जा रहा है शामली का मुस्लिम शिवभक्त

Spread the love

मेरठ । उत्तर प्रदेश के शामली में रहने वाले 42 साल के मलिक अपने जीवन की छठी कांवड़ यात्रा के लिए बिलकुल तैयार हैं। मलिक ने बाकायदा जिला प्रशासन से कांवड़ लाने की अनुमति भी ली है ताकि किसी तरह का विवाद ना हो। पेशे से वकील मलिक मुस्लिम हैं लेकिन वो अब से पहले 5 बार हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लाकर भगवान शिव का अभिषेक कर चुके हैं और इस बार ये उनकी छठी कांवड़ यात्रा है। मलिक के मुताबिक ‘मैंने यात्रा के लिए जिला अधिकारियों से अनुमति ली थी क्योंकि मौजूदा माहौल में मुझे विरोध का सामना करना पड़ सकता था।Ó
मलिक ने कहा ‘मैं इस्लाम के प्रति समान रूप से समर्पित हूं और नियमित रूप से जमात में शामिल होता हूं। हालांकि कांवड़ लाने के पीछे मेरा मकसद यह साबित करना है कि ईश्वर एक है और हम ही मतभेद पैदा करते हैं। अगर मेरा संदेश एक भी व्यक्ति तक पहुँच जाता है, मेरा उद्देश्य पूरा होगा।Ó
मलिक अब तक पांच बार कांवड़ यात्रा का हिस्सा बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह आखिरी बार होगा जब वह अपने संकल्प के अनुसार इसमें हिस्सा लेंगे। वह हर साल बागपत के पुरा महादेव मंदिर में पवित्र जल चढ़ाते रहे हैं। लेकिन यह पहली बार है जब उन्होंने शामली जिला मुख्यालय और गाडीपुख्ता थाने से अनुमति मांगी है. इस मामले को लेकर शामली थाना प्रभारी करमवीर सिंह ने कहा- किसी ने भी मलिक की कांवड़ यात्रा का विरोध या शिकायत नहीं की है। सबकी मान्यताएं अलग हैं और हम उसका सम्मान करते हैं। गौरतलब है कि कोरोना की वजह से दो साल बाद इस साल भगवान शिव की पवित्र कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। सावन की शुरूआत होते ही कांवडिय़ों का हरिद्वार पहुंचना शुरू हो गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान से बड़ी संख्या में शिवभक्तों का गंगा जल लेने हरिद्वार पहुंचना शुरू हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello