-पुलिस की सख्ती ने आरोपी पति को जुर्म कबूलने को मजबूर किया
-आरोपी पति और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा
धनबाद। झारखंड के धनबाद में एक व्यक्ति इसलिए अपनी पत्नी की निर्मम हत्या करवा दी, क्योंकि उसे साली से प्यार हो गया। हालांकि इसे एसे किया गया कि लोगों को लगे कि अपराधी लूट के इरादे से आये और महिला की हत्या कर फरार हो गये। पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपी पति ने खुद को घायल कर लिया, ताकि किसी को उसकी असलियत का पता नहीं चल सके। लेकिन पुलिस की सख्ती ने आरोपी पति को अपना जुर्म कबूलने को मजबूर कर दिया। बलियापुर थाने की पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार सहित अन्य समान भी बरामद कर लिया।
सिंदरी एसडीपीओ अभिषेख कुमार ने बताया कि गत 23 नवंबर की देर शाम को बलियापुर थाना क्षेत्र के बलियापुर- पतलाबाड़ी मुख्य मार्ग से होकर आरोपी उत्तम डे बाइक पर पत्नी प्रतिमा देवी को लेकर डॉक्टर के पास से घर जा रहा था। रास्ते में आरोपी ने बाइक रोक दी। वहां पहले से उसके दो दोस्त मुन्ना उर्फ अविनाश और विकास राय उर्फ बाबा मौजूद थे। दोनों दोस्तों के साथ मिलकर आरोपी ने पत्नी प्रतिमा देवी की चाकू से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी। उसके बाद आरोपी खुद को भी चाकू से घायल कर लिया। घटना को इस तरह से दिखाने की कोशिश की गई, जैसे लूटपाट में हत्या को अंजाम दिया गया हो। हत्या को लेकर बलियापुर थाने में मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने जांच शुरू की तो शक की सुई पति की ओर गई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने पूरी कहानी बता दी। आरोपी पति ने पुलिस को बताया कि उसे साली से प्यार हो गया था और वह उससे शादी करना चाहता था। इसकी जानकारी उसने पत्नी और ससुर को भी दी थी, लेकिन सभी इससे इनकार कर रहे थे। इसलिए आरोपी ने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की साजिश रची थी।