काशीपुर। प्राथमिक विद्यालय में हुई चोरी का खुलासा करती पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर चोरी किया गया माल बरामद कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त का एक साथी फरार बताया जा रहा है। जिसकी तलाश की जा रही है।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जैतपुर घोसी के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पुत्र उदल सिंह ने शुक्रवार को आईटीआई थाने में तहरीर देकर कहा था कि बीती 28 दिसम्बर की रात अज्ञात द्वारा विद्यालय के कम्प्यूटर कक्ष के रोशनदान का सरिया काटकर कम्प्यूटर कक्ष से एक एलईडी स्मार्ट टीवी, एक कम्प्यूटर माॅनीटर, दो यूूपीएस, दो स्पीकर व दो कम्प्यूटर रिमोट चोरी कर लिये गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380, 457 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर खुलासे के प्रयास शुरू किये। आज एसपी अभय सिंह व सीओ वंदना वर्मा ने थाना आईटीआई में पत्रकारों को बताया कि खुलासे को गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज सुबह बहल्ला पुल के पास मंगल बाजार में निर्माणाधीन मकान से सुरेश उर्फ सोनू पुत्र किशन सिंह निवासी आलू फार्म कुण्डेश्वरा थाना आईटीआई को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक सुरेश का साथी मुकुल पुत्र रूप सिंह निवासी ग्राम हिम्मतपुर थाना आईटीआई मौके से फरार हो गया। माल बरामद होने पर उक्त मुकदमें में धारा 411 आईपीसी की वृ(ि की गयी है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई आशुतोष कुमार सिंह, एसआई राकेश राय, हेड कांस्टेबल विरेन्द्र राणा, कांस्टेबल दीपक जोशी व जितेन्द्र सिंह थे।