लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव और बेटी टीना कोरोना संक्रमित हुई हैं। डिप्टी सीएमओ मिलिंद वर्धन ने बुधवार को इसकी पुष्टि की है।मिलिंद ने बताया कि डिंपल यादव और उनकी बेटी टीना को कोई सिम्प्टम नहीं है।फिलहाल दोनों होम आइसोलेशन में हैं। गौरतलब है कि दूसरी लहर के दौरान अखिलेश भी पॉजिटिव हुए थे।हालांकि, कुछ एहतियात बरतने के बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी।बता दें कि देश-दुनिया में ओमिक्रॉन की दहशत के बीच एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में कोरोना सिर उठाने लगा है।बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं, जिससे एक बार फिर योगी सरकार हरकत में आ गई है।

Импорт под контролем, всё выполняется точно и в срок https://vsoprovozhdenie1.ru/