अनिल शर्मा
मुरादाबाद l
परीक्षा देकर लौटते समय दसवीं के छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्र की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन मोर्चरी को पहुंच गए।
अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव बागड़पुर कलां निवासी प्रवेंद्र कुमार खेती-बाड़ी करते हैं। उनके परिवार में पत्नी धर्मवती के अलावा तीन बेटे तरुण, हेमंत और विकास हैं। सबसे छोटा 17 वर्षीय विकास गांव काजी खेड़ा स्थित भारत माता विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में दसवीं का छात्र था। उसका परीक्षा केंद्र कांटी थाना क्षेत्र के उमरी चौराहा स्थित आर एसएन इंटर कॉलेज में था।
शनिवार सुबह की पाली में वह परीक्षा देकर हाजीपुर निवासी शिवम के साथ घर लौट रहा था। रास्ते में कोठी खिदमत पुर में पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही बाइक से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में विकास की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल से उनको कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विकास को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन मोर्चरी पहुंच गए।